एयरपोर्ट पर इन VIPs को मिलती है खास सुविधा, इन शख्सियतों को एयरपोर्ट तक कार से जाने की इजाजत Bihar News: नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते का बड़ा एलान, सीधा बैंक अकाउंट में आएगा इतना पैसा,जाने... कटिहार में टला बड़ा नाव हादसा, मसीहा बनकर आए मछुआरों ने 34 लोगों की बचाई जान होली खेलने के बहाने भईया के साली की मांग में भर दिया सिन्दूर, ग्रामीणों ने पकड़कर करवाई मंदिर में शादी Human Behaviour: कुछ मिनट में पहचानें इंसान की नियत ...इन संकेतों पर दे ध्यान बिहार में अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा, डायन के आरोप में बुजुर्ग दंपति की हत्या मुंगेर में पुलिस पर हमले के बाद बड़ी कार्रवाई, 28 नामजद आरोपियों में 24 गिरफ्तार, 3 महिलाएं शामिल Lifestyle : लंबी दाढ़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, अच्छा दिखने के चक्कर में भुगतने पड़ सकते हैं ये 7 गंभीर परिणाम Bihar News: बिहार का पहला गोबर गैस प्लांट बंद... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन नीतीश की लाचारी से डिरेल हुई JDU? उमेश कुशवाहा के खास ने कई शहरों के हिन्दू नामाकरण का ऐलान किया, पत्नी के हंगामे से चर्चा में आये थे
05-Nov-2024 04:09 PM
DESK: मुस्लिम की निकाह के इनविटेशन कार्ड में हिन्दू देवी देवता का फोटो शायद ही आपने देखी होगी। लेकिन एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की निकाह के कार्ड में हिंदू देवी देवताओं की फोटो छपवाकर सबको हैरान कर दिया है। यह कार्ड जिस किसी के घर पर गया वो देखते ही रह गया।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है जहां मुस्लिम की शादी में हिंदू भगवानों की फोटो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी यह शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। सिंहपुर ब्लाक के अल्लादीन गांव के रहने वाले शब्बीर की बेटी शायमा बानो का निकाह 8 नवंबर को है। अभी वो निमंत्रण कार्ड को बांटने में लगे हैं।
लेकिन जहां भी यह निमंत्रण पत्र गया लोग उसे देखकर हैरान रह गये। शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवा दी। मुस्लिम की निकाह के आमंत्रण पत्र में हिन्दू देवी देवताओं का फोटो लगाने के पीछे क्या मंशा थी यह लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया में यह कार्ड खूब वायरल है। जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है।
दरअसल कार्ड पर भगवान गणेश के साथ-साथ कृष्ण-राधा की फोटो छपी हुई है। बेटी के निकाह वाले कार्ड पर हिन्दू देवी देवताओं के फोटो लगाए जाने पर शबीर ने बताया कि हिंदू भाइयों के लिए हमने उनके देवी-देवताओं वाला फोटो लगाकर कार्ड छपवाया है। जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और भाई चारा बढ़ेगा।
उनसे पूछा गया कि इसका आपके समाज के लोग विरोध तो नहीं करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए सबीर ने कहा कि सिर्फ कहने भर के लिये हम हिंदू-मुस्लिम हैं लेकिन शरीर में तो सभी के खून का रंग एक ही है। कोई कुछ भी कहे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।