निक जोनास की इस बीमारी को लेकर प्रियंका चोपड़ा की उड़ी रहती हैं नींद

निक जोनास की इस बीमारी को लेकर प्रियंका चोपड़ा की उड़ी रहती  हैं नींद

PATNA : प्रियंका चोपड़ा  की फिल्म 'The Sky Is Pink' रिलीज  हो चुकी हैं , फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही हैं, इस फिल्म में प्रियंका अपनी बेटी कि बिमारी को लेकर परेशान रहती है. वही असल ज़िन्दगी की बात करें तो आजकल प्रियंका अपने पति निक जोनास की बीमारी को लेकर काफी परेशान है. हाल ही में निक जोनास ने इस बात का खुलासा किया था कि वो बचपन में कोमा में चले गए थे. उन्हें 13 साल की उम्र में पता चला था कि उन्हें टाइप 1 डायबिटीज है, इसी के डर से वो कोमा में चले गए थे. अब पति निक की इसी बीमारी के डर से प्रियंका की नींद उड़ी रहती है. 

इसी दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा,'' लंबे समय से मैं कई बार रात में उठ कर चेक करती हूं कि वो ठीक है या नहीं उन्होंने कहा, निक अपनी इस बीमारी से बहुत छोटी उम्र से जूझ रहे है. इसलिए वो अपने डिसिप्लिन को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट रहते हैं. उन्हें ये अच्छे से पता रहता है कि उन्हें कब क्या करना है और कब क्या नहीं करना है.निक की जिंदगी को लेकर ये पॉजिटिव अप्रोच प्रियंका को बहुत प्रेरित करता है.