PATNA : मुख्यालय स्तर पर तैनात बड़े स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर निगरानी की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच अब जिलों में तैनात अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों पर निगरानी ने शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है.
सीएम के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अब निगरानी ब्यूरो के विशेष कोषांग जिलों के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों पर पैनी नजर रखेंगे और उनपर शिकंजा कसेंगे. निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही मुख्यसचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया था कि जिलास्तरीय निगरानी कोषांग बनाया जाए और कलेक्ट्रेट स्तर पर उड़न दस्ते गठित किए जाएं.
मुख्यसचिव के आदेश के अनुसार जिलों में निगरानी ने कोषांग गठन कर लिया है. खबर के मुताबिक अब जिलों में गठित यह दस्ता लागातार भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों पर नजर रखेगा और जरुरत के अनुसार कार्यवाई भी करेगा.