DELHI : क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए जरुरी खबर है. अब क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान में छोटी से भी चूक आपको जेल भिजवा सकती है.
एसबीआई काड्र्स के आईपीओ दस्तावेज में यह बात सामने आई है कि बैंक छोटी राशि बकाया होने पर भी अपराधिक श्रेणी के कानूनी नोटिस भेज रहे हैं.
अब तक एसबीआई काड्र्स ने धारा 138 और धारा 25 के तहत 19201 और 14174 लोगों को नोटिस भेज चुका है. धारा 138 के तहत चेक बाउंस होने पर नोटिस भेजा जाता है, वहीं धारा 25 में खाते में राशि कम होने से ऑनलाइन भुगतान रुकने पर नोटिस भेजा जाता है. इन दोनों धारोओं के तहत दो जाल तक की जेल हो सकती है.