1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 14 Jul 2019 11:29:57 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अस्पताल की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रसव कराने आई एक महिला से पुर्जा काटने के नाम पर एक एएनएम ने अवैध राशि की मांग की. एएनएम ने पीड़ित महिला से तीन सौ रुपये घूस लिए. इस मोल-तोल में काफी समय बीत गया. जिसके बाद महिला का प्रसव तो हुआ लेकिन कुछ ही समय बाद उसके बच्चे की मौत हो गई. पूरी घटना जिले के सुगौली स्वास्थ्य केंद्र की है. एएनएम की इस मनमानी के कारण अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. एएनएम द्वारा घूस लेने के चक्कर में एक मासूम की मौत हो गई. पीड़ित महिला सुगौली के पचभिड़ावा गांव से प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. जिसके बाद अस्पताल में एएनएम ने पुर्जा काटने के लिए उससे बहुत ज्यादे पैसे की मांग की. महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रह गई. महिला की हालत ख़राब होते देख परिजनों ने जैसे तैसे कर पर्ची कटाया. उसके बाद महिला का प्रसव हो सका. जन्म के समय नवजात बिल्कुल स्वस्थ था. कुछ देर बाद उसे BCG वैक्सीन का टिका लगा. जिसके कुछ देर बाद ही नवजात बच्चे की मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है. अस्पताल की लापरवाही को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट