न्यू ईयर पर बेखौफ होकर पटना में कीजिए मस्ती, पूरे शहर की टाइट है सिक्योरिटी

न्यू ईयर पर बेखौफ होकर पटना में कीजिए मस्ती, पूरे शहर की टाइट है सिक्योरिटी

PATNA: पूरे देश में नये साल के जश्न में लोग सराबोर हैं. बिहार में भी लोग न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में कल रात से ही लगे हैं. नये साल का जश्न लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मना रहे हैं. राजधानी पटना में बेखौफ होकर आप नये साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं. न्यू ईयर को देखते हुए राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद है.


पटना के पार्कों में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. पार्क, मंदिर, गंगा घाट और होटलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. 50 दंडाधिकारी, 100 पुलिस पदाधिकारी के साथ 500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं नये साल पर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है.


न्यू ईयर के मौके पर शराब पीकर घूमने, लड़कियों को छेड़ने और परेशान करने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पटना का हनुमान मंदिर, पटना जू, ईको पार्क, कुम्हरार खुदाई स्थल, वीर कुंवर सिंह पार्क, गांधी मैदान, गोलघर, चिल्ड्रेन पार्क, राजेंद्र चौक, सभ्यता द्वार समेत सभी प्रमुख स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. लिहाजा आज के दिन बेखौफ होकर पटना में आप पिकनिक मना सकते हैं, अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं.