इस मंदिर में दूर-दूर से आते हैं गाड़ी मालिक, मान्यता है कि जिसने नई गाड़ियों की पूजा यहां नहीं की वो हादसों का होता है शिकार, जानिए कहां है यह मंदिर

इस मंदिर में दूर-दूर से आते हैं गाड़ी मालिक, मान्यता है कि जिसने नई गाड़ियों की पूजा यहां नहीं की वो हादसों का होता है शिकार, जानिए कहां है यह मंदिर

DESK: भारत आस्था और विश्वासों का देश है. यहां के लोग नियमों और कानून- कायदे से ज्यादा आस्था और अंधविश्वास पर ज्यादा भरोसा करते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि अनपढ़ अगर ऐसे अंधविश्वासों पर भरोसा करें तो इसे कुछ हद तक जायज ठहराया जा भी सकता है, लेकिन जब खुद को शिक्षित और उच्च वर्ग कहलाने वाले लोग भी अनपढ़ों की तरह ही बर्ताव करें तो उसे आप भला क्या कह सकते हैं?

आज हम आपको बताते हैं दक्षिण भारत के एक खूबसूरत शहर के एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां पैसे वाले लोग भी जब अपनी नई गाड़ी खरीदते हैं तो पहले वो इस मंदिर में उसकी पूजा कराने आते हैं. आप सोचेंगे कि ऐसा इसलिए हो सकता है कारण कि हमेशा लोग जब नई गाड़ियां या फिर कोई सामान खरीदते हैं तो उसकी पूजा कराते हैं. लेकिन यहां इसका इस बात से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल लोगों पर इस मंदिर की आस्था सभी चीजों पर भारी है. कर्नाटक के बंगलुरु शहर में बने इस मंदिर का नाम है श्री प्रसन्ना गणपति मंदिर जिसे लोग ‘एक्सीडेंट गणेश मंदिर’ के नाम से भी जानते हैं.

इलाके में यह मंदिर ‘एक्सीडेंट मंदिर’ के नाम से मशहूर है जहां लोग अपनी नई गाड़ी खरीदने के बाद गाड़ी की पूजा कराने इस मंदिर में आते हैं. लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि अगर उन्होंने नई गाड़ी खरीदने के बाद इस मंदिर में गाड़ी की पूजा नहीं करायी तो आगे चलकर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाएगा. मंदिर में आयुध पूजा के दौरान गाड़ी खरीदार भारी तादाद में आकर अपनी गाड़ी की पूजा कराते हैं.