भारतीय नेवी पर कोरोना का कहर, 21 नौसैनिक मिले पॉजिटिव

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Apr 2020 10:30:45 AM IST

भारतीय नेवी पर कोरोना का कहर, 21 नौसैनिक मिले पॉजिटिव

- फ़ोटो

DESK: कोरोना का संक्रमण भारतीय नेवी तक पहुंच गया है. 25 नौसैनिकों का टेस्ट कराया गया है. जिसमें 21 पॉजिटिव निकले है. साथ में काम करने वाले सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. 

आईएनएस आंग्रे पर थे सभी नैतात

बताया जा रहा है कि सभी आईएनएस आंग्रे में सभी तैनात थे. पहले से पहले एक एक नाविक को हुआ. जिसके बाद सभी संक्रमित हो गए और सभी में संक्रमण फैलता गया. नाविक 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव निकला था. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित नौसैनिक ड्यूटी या फिर अन्य कामों से किन-किन जगहों पर गए थे. 

आईएनएस आंग्रे लॉकडाउन

बताया जा रहा है कि आईएनएस आंग्रे को लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी आवासीय ब्लॉक को क्वॉरेंटाइन कर दिया और इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. नेवी का कहना है कि शिप्स और सबमरीन पर कोई संक्रमण का केस सामने नहीं आया है. फिलहाल आईएनएस आंग्रे को लॉकडाउन कर दिया है.