नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में लगा ब्लड डोनेशन कैंप, पटना का लाइफ लाइन बना यहां का ब्लड बैंक

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में लगा ब्लड डोनेशन कैंप, पटना का लाइफ लाइन बना यहां का ब्लड बैंक

PATNA : पटना के बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोसाइटी ऑफ रेडियो एमेट्योर्स  (एसओआरए) के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का ब्लड बैंक पटना समेत आसपास के कई जिले के लोगों के लिए लाइफलाइन बन गया है।


रक्तदान करनेवालों में राजीव रंजन, प्रियदर्शी, नीरज कुमार, मयंक शेखर, शत्रुंजय कुमार, संगीता सिंह, नीता गौतम, संजय गौतम, धन्नंजय कुमार आदि शामिल रहे। इस  अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डा. अरविन्द प्रसाद, कुलसचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, ब्लड बैंक के मैनेजर अमित यादव, संजय गौतम, अर्णव चक्रवर्ती आदि भी मौजूद थे। इनलोगों ने  रक्तदान करनेवालों का हौसला बढ़ाया।


गौरतलब है कि नवनिर्मित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अति उन्नत  ब्लड बैंक भी है जो आसपास के लगभग 100 किमी के दायरे के लिए लाइफलाइन है। खून की कमी से होनेवाली मौत को इस ब्लड बैंक की वजह से टाला जा सकता है। किसी को खून की कमी की वजह से पटना के अस्पतालों व ब्लड बैंक  का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 


नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के लिए सभी उन्नत व्यवस्था और मशीन मौजूद हैं। अस्पताल प्रबंधन अपने क्षेत्र के श्रेष्ठ चिकित्सकों की सेवा ले रहा है ताकि लोगों को इलाज के लिए कहीं और नहीं भटकना पड़े। इस अस्पताल में हर वर्ग के लोग आसानी से इलाज करा सकते हैं। यहां पहुंचना भी आसान है।