Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर दारोगा, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता
1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Jul 2021 12:04:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने एक बार फिर अपने सवालों से लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है. लालूवाद पर 9वां सवाल पूछते हुए उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. नीरज ने कहा कि जिस समय लालू यादव और राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बने थे, उस समय बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ICU में थी.
नीरज ने कहा कि लालू-राबड़ी शासन के स्वास्थ्य बजट से अधिक आज मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के अनुदान मद में खर्च हो रहा है. एकीकृत बिहार का स्वास्थ्य बजट औसत 64 करोड़ रुपये था, जबकि अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के 68 करोड़ 3 लाख रुपये मात्र मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष राज्य के गरीब एवं गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 8200 रोगियों को चिकित्सार अनुदान के रुप में दिया गया. इससे अंतर साफ है, क्या सामाजिक न्याय का नारा लगाने वाली पार्टी राजद यह बताएगी कि उसने समाज के गरीब तबके के इलाज के लिए सरकार की ओर से कौन सी सहायता दी थी और कितने लोग लाभान्वित हुए थे ?
नीरज ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्य नीति पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के बदौलत पोलियो मुक्ती बिहार बना, जिसकी प्रशंसा बिलगेट्स जैसे दुनिया के अमीर व्याक्ति ने किया. साथ ही स्वास्थ्य सेवा में सहयोग का हाथ बढ़ाया. बिलगेट्स ने कहा 'गरीबी और बीमारी के खिलाफ बिहार की प्रगति शानदार रही' और 'बहुत कम राज्य हैं जिन्होंने गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है.'
नीरज ने कहा कि इससे अंतर साफ है कि राजद शासनकाल में आतंकराज के कारण चिकित्सक तत्कालीन महामहीम के यहां आला छोड़ हथियार की मांग कर रहे थे और दिल्ली जा कर जान बचाने की गुहार कर रहे थे, दूसरी ओर बिलगेट्स जैसे लोगों ने नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार आकर सहयोग का हाथ बढ़ाया. 2004-05 में बिहार में प्रति माह मात्र 39 मरीज सरकारी अस्पताल इलाज के लिए जाते थे, जो आज बढ़कर 10,496 है. सरकारी अस्प्ताल में इलाज कराने के लिए बढ़ने वाले रागियों की संख्या यह दर्शाता है कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे सुधार के कारण आम लोगों का भरोसा बढ़ा है.
स्वास्थ्य सेवा में महिलाओं की भागीदारी पर ध्यान केन्द्रित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की महिलाओं को आगे बढ़ाया. जबकि वर्ष 2005 तक प्रदेश में मात्र 479 महिला स्वास्थ्य सहायक थी जो 2019 में बढ़कर 20 हजार 570 हो गई. स्वास्थ्य सुविधाओं में सामाजिक बदलाव का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता है. राजद शासनकाल में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज से कोई मतलब नहीं था. नीतीश कुमार के शासनकाल में कई मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खुल गए. सरकारी के साथ निजी मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी बढ़ी और नर्सिंग की पढ़ाई के लिए दक्षिणी राज्यों पर बिहार की निर्भरता समाप्त हो गई.
नीरज ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासन में मातृ-शिशु मृत्यु दर की चिंता सरकार को नहीं थी. नियमित टीकाकरण का औसत 18 फीसद था, जो अब 86 पर आ गया है. उस शासन की तुलना में मातृ-शिशु मृत्यु दर आधी से भी कम हो गई है. पीएमसीएच को 5,540 करोड़ की लागत से 5,462 बेड की सुविधा के साथ दुनिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल का रूप दिया जा रहा है, जिसका कार्यारम्भ हो गया है. वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बेलग्रेड में 3500 बेड का है, पीएमसीएच इसे पीछे छोड़ देगा. यह दुनिया का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला हॉस्पिटल है. बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले 15 महीनों में 3600 करोड़ की लागत से 1600 नए अतिरिक्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थे एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है.