नेपाल विमान हादसे में 18 लोगों की मौत, टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गई थी फ्लाइट

नेपाल विमान हादसे में 18 लोगों की मौत, टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गई थी फ्लाइट

DESK: नेपाल में हुए विमान हादसे में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के वक्त विमान पर चालक दल समेत कुल 19 लोग सवार थे। हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे में पायलट की जान बच गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस क फ्लाइट संख्या 9N- AME(CRJ 200) टेकऑफ के दौरान रवने से फिसल गया, जिसके कारण विमान हादसे का शिकार हो गया है। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।


इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं विमान के पायलट को गंभीर हालत में बरामद किया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ानों पर असर पड़ा है। एहतियात के तौर पर त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग रोक दी गई है और वहां लैंड करने वाले विमानों को लखनऊ और कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया है।