1st Bihar Published by: 11 Updated Wed, 17 Jul 2019 04:16:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार के 12 से ज्यादा जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। मिथिलांचल से लेकर कोसी तक के इलाके में कहां बरस रहा है लेकिन अब नेपाल से एक खबर आई है। पिछले 24 घंटे के अंदर नेपाल में हो रही बारिश कम हुई है। नेपाल ने बारिश को लेकर रेन गेज स्टेशन की तरफ से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए वह बताते हैं कि नेपाल के अंदर बारिश की रफ्तार थमी है। ताजा आंकड़े उम्मीद भी बंधा रहे की बिहार के अंदर बाढ़ के हालात सुधर सकते हैं। रेन गेज स्टेशन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गंडक नदी के जल अधिग्रहण वाले नेपाल के पोखरा, भैरवा और भरतपुर में बारिश कम हुई है। गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सारण जिले प्रभावित हैं। बूढ़ी गंडक और बागमती के जल अधिग्रहण वाले सिमरा, काठमांडू और नागरकोट में भी पिछले 24 घंटे के अंदर बारिश में कमी आई है। हालांकि कोसी के जल अधिग्रहण वाले नेपाली क्षेत्र ओखलाडूंगा, टापलेजंग, धनकुट्टा और विराटनगर में 2 से 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कोसी नदी से आने वाली बाढ़ के कारण सुपौल, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर और कटिहार जिले प्रभावित हैं।