1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jul 2020 01:34:44 PM IST
- फ़ोटो
DESK : नेपाल में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक करीब 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता लोगों की तेजी से तलाश की जा रही है, लेकिन भारी बारिश के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में बाढ़ में कई मकान ढहने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय निहेश बासनेट और उसकी तीन साल की बेटी के रूप में की गई है वहीं अरानिको राजमार्ग में हुई जहां स्थानीय जल स्रोतों में पानी का स्तर बढ़ गया.
बहराबाइस नगरपालिका क्षेत्र के जम्बू इलाके में स्थानीय जल स्रोतों में पानी का स्तर बढ़ने से कम से कम 18 अन्य लापता हो गए हैं.इस बीच, नेपाल मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है.