नेपाल में बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा, निचले इलाकों के कई गांवों में घुसा पानी

नेपाल में बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा, निचले इलाकों के कई गांवों में घुसा पानी

MADHEPURA : नेपाल में लगातार हो रहे बारिश से बिहार में बाढ़ की हालत उत्पन्न हो गई है. कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आज यानि शुक्रवार को नेपाल से करीब 2 लाख 30 हजार हेक्टेयर पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद मधेपुरा में बाढ़ का कहर जारी है. कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से कई गांव में पानी घुस चुका है. स्थानीय लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर है. 


जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आलमनगर और चौसा स्थित निचले इलाकों के कई गांव में उफनाई कोसी नदी की पानी घुस गया है. आधे दर्जन से अधिक गांव जलमंग्न हो गया है. सीओ अभय कुमार ने बताया कि जैसे हीं सूचना मिली कि निचले इलाकों में बाढ़ दस्तक दे चुकी है, हमने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. आलमनगर के आधे दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित है. कई जगहों पर यातायात के लिए नाव दी गई है. बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. ऊँचे जगहों को चिन्हित किया जा रहा है.


वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र यादव ने बताया कि नेपाल भू भाग से लगातार पानी का डिस्चार्ज हो रहा है, जिस कारण कोसी नदी उफान पर है. मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर और चौसा इलाकों के निचले हिस्से में बाढ़ का खतरा मंडारने लगी है. आधे दर्जन लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. कई जगहों पर यातायात भी ठप है. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने की मांग की है.