नेपाल में बारिश से कारण बिहार की कई नदियां उफान पर, कोसी और वाल्मीकिनगर बराज में फिर बढ़ा पानी

नेपाल में बारिश से कारण बिहार की कई नदियां उफान पर, कोसी और वाल्मीकिनगर बराज में फिर बढ़ा पानी

PATNA: नेपाल के तराई इलाके में कई दिनों से बारिश हो रही है. इसका असर बिहार की कई नदियों पर पड़ रहा है. कई नदियों खतरे के निशान के उपर से बह रही है. यही नहीं कोसी और वाल्मीकिनगर और गंडक बराज में फिर से पानी बढ़ गया है. 

नेपाल में बारिश के कारण कोसी, गंडक, बागमती समेत दस नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इन नदियों के कारण कई जिलों में निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर,गोपालगंज पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में इसका असर दिख रहा है. 

गुरुवार की शाम से वाल्मीकिनगर बराजा और कोसी के वीरपुर बराज में पानी फिर से बढ़ने लगा है. वीरपुर बराज में सुबह 1.28 लाख क्यूसेक पानी था, जो शाम में बढ़कर  1.47 लाख क्यूसेक हो गया. वही, वाल्मीकिनगर बराज पर पानी 1.52 लाख क्यूसेक से 1.60 लाख हो गया है. बिहार के लोगों को कोरोना संकट के बीच बाढ़ का भी सामना करना पड़ रहा है.