नेपाल को बिजली देने के लिए दो नए ट्रांसमिशन लाइन, बिहार सरकार करेगी निर्माण

नेपाल को बिजली देने के लिए दो नए ट्रांसमिशन लाइन, बिहार सरकार करेगी निर्माण

PATNA : बिहार से नेपाल को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो पाए इसके लिए दो नए ट्रांसमिशन लाइन बनाए जाएंगे। नेपाल ने इसके लिए बिहार सरकार से अनुरोध किया है। बिहार सरकार की पहल पर सूबे की संचरण कम्पनी बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड 132 केवी क्षमता के दो नये विद्युत संचरण लाइनों के निर्माण की तैयारी करने जा रहा है। 



इसके लिए केन्द्रीय उर्जा मंत्रालय और केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इसके निर्माण पर 27.74 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पहली ट्रांसमिशन लाइन कटैया-कुसहा के बीच होगी। इसपर 3.19 करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि दूसरी लाइन रक्सौल और परवानीपुर के बीच होगी। इसपर 24.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 


बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के मुताबिक बिहार स्टेट पावस ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा पिछले वर्षों में बिजली संचरण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम किये गए हैं। नेपाल द्वारा बिहार की कंपनी को इस महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए अनुरोध किया जाना इसकी गुणवत्ता व विश्वसनीयता को प्रमाणित करता है। मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया कि इस समय बिहार से नेपाल को 441 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाती है।