चीन के अधिकारी नेपाल-भारत के बॉर्डर पर कर रहे जासूसी, बिहार से सटे 52 चेक पोस्टों की सुरक्षा और हुई कड़ी

चीन के अधिकारी नेपाल-भारत के बॉर्डर पर कर रहे जासूसी, बिहार से सटे 52 चेक पोस्टों की सुरक्षा और हुई कड़ी

PATNA: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह नेपाल में रह रहे चीनी नागरिक और अधिकारियों से नेपाल-भारत बॉर्डर पर भारत का जासूसी करा रहा है. बॉर्डर पर कई बार चीनी नागरिकों को बिना वजह घूमते एसएसबी के जवानों ने देखा है.

बिहार से लगे सीमा पर सुरक्षा कड़ी

 इसकी जानकारी मिलने के बाद बिहार से कई जिलों से सटे नेपाल-भारत बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. एसएसबी के डीआईजी ने बताया कि अररिया और सुपौल जिला के 52 चेकपोस्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर दिन-रात नजर रखी जा रही है.

चीन के सहयोग से नेपाल ने बनाया कई चेकपोस्ट

बताया जा रहा है कि चीन ने तीन के अंदर नेपाल के मोरंग, सुनसरी, सप्तरी समेत कई जिलों में 85 नए चेकपोस्ट बनवाया है. कई का निर्माण अभी जारी है. गृह मंत्रालय के आदेश पर एसएसबी के जवानों को कई गुप्त दिशा निर्देश भी वरीय अधिकारियों ने दिए हैं, इसके अलावा नेपाल सीमा पर तैनात गुप्तचर को भी विशेष एहतियात और सतर्कता बरतने को कहा गया है. बता दें कि चीन का साथ मिलने के कारण ही नेपाल के तेवर बदले हुए हैं. वह जानबूझकर भारत के साथ अपने रिश्ते खराब करने पर तूला है. यही कारण है कि बिहार के सीतामढ़ी में बॉर्डर पर भारत के नागरिकों पर फायरिंग किया. गंडक बराज के मरम्मती काम में अड़चन पैदा करने की कोशिश की. यह सब नेपाल चीन के इसारे पर कर रहा है.