गोली मारने के बाद भारत की सीमा में घुसकर नेपाली जवानों ने शख्स को पकड़ा, राइफल से पिटाई करते हुए ले गए नेपाल

गोली मारने के बाद भारत की सीमा में घुसकर नेपाली जवानों ने शख्स को पकड़ा, राइफल से पिटाई करते हुए ले गए नेपाल

PATNA:  नेपाली जवानों ने जिस शख्स को गोली मारने के बाद हिरासत में लिया था उसे छोड़ दिया है. लेकिन शख्स ने बड़ा खुलासा किया है. लगन किशोर ने कहा कि गोली मारने के बाद नेपाली जवान उससे भारत की सीमा में आकर पकड़े और राइफल से पिटाई करते हुए उससे फिर नेपाल ले गए. 

पिटाई कर दे रहे थे दबाव

लगन किशोर ने कहा कि सीमा पर जवानों ने फायरिंग तो हम वहां से भागने लगे. वो मुझे भारत से राइफल से पिटाई करते हुए नेपाल ले गए. नेपाली पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की और पूछने लगी कि सच बताओ तुम्हे नेपाल से पकड़ा गया कि भारत से. लगन किशोर ने कहा कि आप चाहे तो मुझे मार दीजिए, लेकिन मुझे भारत से ही पकड़ा गया है. पिटाई का जख्म लगन के शरीर पर साफ बयां कर रहा है कि कैसे नेपाली जवानों ने हैवानियत की है.

शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे सैकड़ों ग्रामीण

जानकीनगर लालबंदी भारत-नेपाल बॉर्डर नेपाली जवानों की फायरिंग में कल एक शख्स की मौत हो गई और दो घायल हो गए थे. मृतक विकेश यादव के शव को इंडो-बॉर्डर पर रखकर ग्रामीण कल से ही रिहाई की मांग कर रहे थे. सैकड़ों ग्रामीण लगन यादव को छोड़ने और गोली चलाने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

बिहार के 6 जिलों के बॉर्डर पर पेट्रोलिंग तेज

सीतामढ़ी से सटे गुआबातरी तक सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है. लॉकडाउन को लेकर पहले से ही सीमा सील, लेकिन तनाव के बाद लोगों का आना जाना भी बंद हो गया है. पश्चिम चंपारण के बेतिया एसएसबी जवान भी चौकस हो गए है. लगातार पेट्रोलिंग हो रही है. मधुबनी के अराहा, लगड़ी, लदनिया, मरनैया, फुलकाहा और पिपराही में एसएसबी जवानों की गश्ती तेज हो गई है. अररिया जिले से फुलकाहा, घूरना,बसमतिया इलाकों में भी पेट्रोलिंग हो रही है. किशनगंज  बॉर्डर से आवागमन बंद है. कुछ दिन पहले यहां पर झड़प हुई थी. इसे अलावे सुपौल लॉकडाउन के दौरान से ही सीमा सील है.