BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 2 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश
1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Nov 2022 07:40:22 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ: किशनगंज पुलिस और एसएसबी ने इंडो नेपाल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि महिला ने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ अमेरिका की नागरिकता ले रखी है। भारत में वह दो बार आ चुकी है। इस बार भारत से वह नेपाल जाने की फिराक में थी लेकिन उसे बॉर्डर पर पकड़ लिया गया। किशनगंज पुलिस और एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी महिला को पकड़ा। महिला के पास से कैलीफोर्निया का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है जिस पर उसका नाम फरीदा मल्लिक लिखा हुआ है।
ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार महिला कैलीफोर्निया की रहने वाली है। महिला को बिहार के किशनगंज जिले में हिरासत में लिया गया है। फिलहाल किशनगंज महिला थाने में इस विदेशी महिला से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ अमेरिका की नागरिकता हासिल करने वाली महिला फरीदा मल्लिक को साल भर पहले उत्तराखंड में एसएसबी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। करीब एक साल तक वो जेल में रही उसके बाद सजा पूरी होने के बाद उसे यूएसए भेज दिया गया। लेकिन महिला फिर भारत आ गयी और इस बार वो नेपाल जाने का प्रयास कर रही थी लेकिन तभी किशनगंज के गलगलिया स्थित इंडो नेपाल बॉर्डर पर उसे पकड़ा गया।
फरिदा मल्लिक के पास किसी तरह का वैध दस्तावेज नहीं था। उसके पास से सिर्फ कैलीफोर्निया का ड्राइविंग लाइंसेस मिला है। गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग और कोलकाता स्थित यूएस कन्सलटेंट जनरल के कार्यालय को भी इसकी सूचना दी गयी है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर फरीदा मल्लिक बार-बार इंडिया क्यों आती है। पिछली बार वो उत्तराखंड गयी थी इस बार किशनगंज में उसे देखा गया। किशनगंज से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर से वो इस बार नेपाल जाने के फिराक में थी।
लेकिन बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों की नजर से वो बच नहीं सकी। किशनगंज पुलिस और एसएसबी की टीम ने उक्त महिला को पकड़ लिया और उसे नेपाल जाने से रोका। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसका भारत बार बार आने का मकसद क्या था और वो नेपाल किस उद्धेश्य से जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार फरीदा मल्लिक का वीजा भी समाप्त हो चुका है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। हिरासत में ली गयी महिला से थाने में पूछताछ की जा रही है।