PATNA: NEET UG परीक्षा का एडमिट कार्ड NTA ने आज जारी कर दिया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 20 मिनट तक होगी। सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी। डेढ़ बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बार बिहार में एक लाख 39 हजार परीक्षार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।
35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। एडमिट कार्ड में दिये गये परीक्षा केंद्र पर पहले पहुंचे क्योंकि डेढ़ बजे तक की परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा इसके बाद किसी भी परिस्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देरी की तो एग्जाम देने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की कोशिश करेंगे। वही सेंटर पर फुल शर्ट पहनकर ना जाएं इसकी जगह हाफ शर्ट या टी शर्ट पहन सकते हैं।
वही किसी तरह के आभूषण, ताबिज, कड़ा, लॉकेट पहनकर ना जाए। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के सिवाय कुछ भी नहीं ले जाना है यहां तक की पेन भी परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ ओरिजिनल आईडी साथ लाना होगा। फोटो कॉपी आईडी मान्य नहीं होगी। किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस भी सेंटर पर छात्र नहीं ले जा सकते।