DESK: 23 जून यानि कल नीट पीजी प्रवेश परीक्षा होने वाली थी जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थगित कर दिया है। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि मेडिकल छात्रों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
NEET-PG प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NTA) करती है लेकिन अपरहार्य कारणों से कल होने वाली परीक्षा को स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थगित कर दिया है। परीक्षा के ठीक एक दिन पहले इस परीक्षा को स्थगित किया गया है।
NEET PG प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रोसेस का मूल्यांकन करने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। छात्रों को हुई असुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने खेद जताया है। कहा है कि छात्रों के हित में यह फैसला लिया गया है।