नीट पेपर लीक मामले में EOU का बड़ा एक्शन, 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस; पेरेंट्स को भी बुलाया

नीट पेपर लीक मामले में EOU का बड़ा एक्शन, 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस; पेरेंट्स को भी बुलाया

PATNA : बिहार में नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईओयू ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है। यह सभी नीट परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं। इनलोगों को अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया है। पुलिस की छानबीन में सॉल्वर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। वहीं शेष नौ की जानकारी मिलने के बाद अब पूछताछ के लिए बुलाया गया है।


दरअसल, इस बार देश भर में पांच मई को  नीट की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। ऐसे में पटना में एक सॉल्वर गिरोह के द्वारा एक प्राइवेट स्कूल में पहले से ही कुछ स्टूडेंट को क्वेश्चन पेपर रटवाने का मामला सामने आया था। पुलिस की छानबीन में सॉल्वर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था  बाकि के  नौ परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए ईओयू ने एनटीए (नेशनल टेस्टिंग काउंसिल) को पत्र लिखा था। 


उसके बाद एनटीए ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र भेजा था। इसके जरिए ईओयू को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिल गई। इसी पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा एनटीए से अन्य जानकारी के लिए फिर से पत्राचार भी किया जा रहा है।


परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से सॉल्वर गिरोह से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल किया जाएगा। यह पूछा जाएगा कि सॉल्वर गिरोह तक उनके रोल-कोड कैसे पहुंचे? क्या परीक्षार्थी या उनके अभिभावकों ने कभी उनसे संपर्क किया? एनटीए से मिली जानकारी के आधार पर नीट के नौ परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा गया है। साल्वर गिरोह के पास इन सभी के रोल कोड मिले थे। इन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।