नीरज का लालू पर वार, कहा- उनके शासन में खौफ में जी रही थी जनता, पोस्टर में लिखी बात है सच

नीरज का लालू पर वार, कहा- उनके शासन में खौफ में जी रही थी जनता, पोस्टर में लिखी बात है सच

PATNA: बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पटना की सड़कों पर आरजेडी के खिलाफ लगाये गये पोस्टर को सही बताया है. नीरज कुमार ने कहा है कि पोस्टर किसने लगाया, ये उन्हें नहीं पता है लेकिन पोस्टर में लिखी बातें बिल्कुल सच हैं.


नीरज कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा है कि लालू के शासन में बिहार की जनता खौफ के साये में जी रही थी. साल 1990 से 2005 का दौर बेहद खौफनाक था. लालू के शासन को जंगलराज करार देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उनके शासन में बिहार में क्राइम की बहार थी.


नीरज कुमार ने पोस्टर में लिखे 'ठग्स ऑफ बिहार' को सही बताते हुए लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लालू के राज में फिरौती के लिए अपहरण होता था फिर उसकी पंचायती कहां होती थी, सबको पता है. नीरज कुमार ने कहा कि पोस्टर में लिखी बातें लालू के शासन का सच है. बिहार की आम आवाम ने जो झेला है पोस्टर में वही लिखा गया है.