PATNA: जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने आज नामांकन किया. नीरज को जेडीयू ने पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदावार बनाया हैं. नीरज के नामांकन में दर्जनों जेडीयू के कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान कई कार्यकर्ता गेट पर नारेबाजी कर रहे थे. सभी समर्थक गेट पर ही खड़े थे. नामांकन के दौरान नीरज कुमार और उनके साथ में दो अन्य लोग अंदर गए और जाकर नामांकन किया.
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन आयुक्त कार्यालय में से लेकर 5 अक्टूबर तक दाखिल कर पाएंगे. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि रखी गई है. इस दौरान आयुक्त कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया. धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को वोटिंग होने के बाद 12 नवंबर को मतगणना होगी.