1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sat, 22 Feb 2020 05:28:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू की ओर से बेरोजगारी रथ यात्रा पर बार-बार हमला बोले जाने पर तेजस्वी भड़क उठे हैं।जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार के आरोपों पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बौखला गये हैं। उन्होनें कहा कि सरकार को केस करना है तो कर दें, मुझे इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना।
तेजस्वी से नीरज कुमार के आरोपों के बाबत सवाल पूछे जाने पर उन्होनें छूटते ही कहा कि जाए सरकार को जो करना है कर ले। केस करना चाहती है सरकार तो करे। दअसल तेजस्वी पर मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि आपने अनपढ़ को भरमाकर बस खरीदवाया है। आप पर 420 का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी जिस हाईटेक बस पर सवार होकर बेरोजगारी हटाने के लिए निकलने वाले हैं वह एक बीपीएल व्यक्ति के नाम पर है।
पटना में आज हुए जेडीयू की पीसी में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले का खुलासा हुए 168 घंटा हो गया है। तेजस्वी ने कहा था कि हमारे नेता इसका जवाब देंगे। लेकिन अब तक इस मामले पर राजद की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी जी आपको बताना पड़ेगा कि बस में किसका पैसा लगा है। आपने जालसाजी कर बस खरीदा है। करोड़ से अधिक का बस है। किसका पैसा लगा है बताना पड़ेगा।