1st Bihar Published by: Updated Mon, 26 Jul 2021 12:42:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज से शुरू हुए बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र को लेकर एनडीए विधानमंडल दल की बैठक कर हो रही है. नए विधानसभा भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही इससे बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. बैठक में दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी जी मौजूद हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के सभी मंत्री, सत्ता पक्ष के सभी विधायक और विधान पार्षद बैठक में शामिल हो रहे हैं. मानसून सत्र में सत्तापक्ष की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है.
इस बार मानसून सत्र कोरोना वायरस के कारण बेहद छोटा रखा गया है. 5 दिनों के इस सत्र में आज पहले दिन की कार्यवाही खत्म हो चुकी है और कल से लेकर 30 जुलाई तक सदन की कार्यवाही चलेगी. विधानसभा और विधान परिषद में सरकार की तरफ से कई विधेयक पेश किए जाने हैं, जिन पर चर्चा भी होगी. सत्ता पक्ष की कोशिश है कि सदन शांतिपूर्ण तरीके से चल पाए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के विधायकों और विधान पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा है कि वह सकारात्मक राजनीति पर आगे बढ़ते हुए सदन में अपनी भूमिका निभाएं. विपक्ष अगर जरूरी मुद्दों को उठाता है तो सरकार उसका जवाब देगी. लेकिन सत्ता पक्ष के विधायकों को इस बात पर सचेत रहना है कि विपक्ष कहीं से भी अफवाह वाली राजनीति ना करें.