NDA से बाहर होगी LJP, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का एलान, नीतीश के नेतृत्व पर भरोसा नहीं करने वाले की जगह नहीं

NDA से बाहर होगी LJP, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का एलान, नीतीश के नेतृत्व पर भरोसा नहीं करने वाले की जगह नहीं

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद बीजेपी ने बड़ा एलान किया है. आनन फानन में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चार लाइन का बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा नहीं रखने वाले की एनडीए में कोई जगह नहीं है.



बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज दो मिनट के लिए मीडिया के सामने आये. चार लाइन का बयान पढ़ा. न किसी सवाल का जवाब दिया और ना ही कोई दूसरी बात की. उनके बयान का मसौदा पहले से तैयार था. उनके चेहरे से दबाव साफ दिख रहा था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. जिसको भी नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है उनकी एनडीए में कोई जगह नहीं है. बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बिहार में तीन-चौथाई सीट हासिल होगी.



नीतीश के आगे झुकी बीजेपी
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने शर्त रख दी थी. आज सीएम आवास में बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच बैठक हुई थी. बैठक में नीतीश कुमार की ओर से साफ साफ कहा गया कि  लोजपा के बयानों से कई तरह का भ्रम फैल रहा है. जनता के बीच गलत मैसेज जा रहा है. लिहाजा बीजेपी स्पष्ट करे. बीजेपी जब तक लोजपा को लेकर अपना आधिकारिक स्टैंड स्पष्ट नहीं करती तब तक जेडीयू उसके साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेगी. 

जानकार सूत्रों के मुताबिक जेडीयू ने साफ साफ कह दिया था कि वे तब तक बीजेपी के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन का एलान नहीं करेगी जब तक कि बीजेपी लोजपा को लेकर अपना स्टैंड नहीं करती. इसके बाद ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को दो मिनट के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी स्थिति स्पष्ट करना पडा.