NDA संकट पर गिरिराज का बड़ा बयान : मुझको गाली खाने की आदत हो गई है, पार्टी कहे मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा

NDA संकट पर गिरिराज का बड़ा बयान : मुझको गाली खाने की आदत हो गई है, पार्टी कहे मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा

PATNA : बिहार एनडीए में चल रही खटपट के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। गिरराज सिंह ने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर सच बोलना नहीं छोड़ेंगे। गिरिराज सिंह ने कहा है कि जेडीयू के लोग मुझे गालियां दे रहे हैं और उन्हें अब गाली सुनने की आदत हो गई है।


गिरिराज सिंह ने कहा है कि अब उन्हें गाली सुनने की आदत पड़ती जा रही है। जेडीयू नेताओं के इस बयान पर कि गिरिराज अपने विभाग का काम देखें, केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मेरा काम मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखते हैं। गिरिराज सिंह ने पूछा है कि जेडीयू नेता उन पर क्यों हमला बोल रहे हैं यह उन्हें बताना चाहिए अगर अधिकारी गड़बड़ी कर रहे हैं तो क्या उन पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।


गिरिराज सिंह ने कहा है कि उन्हें क्यों गालियां दी जा रही है यह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बताएंगे। अगर पार्टी कहेगी तो मैं तुरंत इस्तीफा देने को तैयार हूं। गिरिराज ने कहा है कि उन्हें मंत्री पद का कोई लालच नहीं है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि वह सच बोलना नहीं छोड़ेंगे भले ही उसके लिए उन्हें मंत्री पद या सदस्यता से इस्तीफा देना पड़े.