NDA में शामिल होने का एलान करेंगे मांझी, सीटों की डिमांड पूरी नहीं होने के बावजूद लिया फैसला

1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Sep 2020 09:00:59 AM IST

NDA में शामिल होने का एलान करेंगे मांझी, सीटों की डिमांड पूरी नहीं होने के बावजूद लिया फैसला

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आखिरकार एनडीए के साथ जाने का फैसला ले लिया है। सीएम नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात के बाद हीं तय माना जा रहा था कि वे एक बार फिर एनडीए का हिस्सा होंगे लेकिन मांझी के कुनबे में एनडीए में शामिल होने को लेकर असमंजस साफ दिख रहा था। मांझी एनडीए में जाने का एलान पहले की करने वाले थे लेकिन दो बार प्रेस काॅन्फ्रेंस टल गयी। माना यह जा रहा था कि सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है हांलाकि अब उनकी पार्टी ने कहा है कि सीट कोई मुद्दा नहीं है वे एनडीए के साथ जांएंगे। 


हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि 3 सितम्बर को एनडीए का हिस्सा हो जाएगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा। विकास के लिए पार्टी एनडीए का हाथ थामेगी और सीट हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है। जाहिर है इस फैसले की वजह यह भी है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। चुनाव नजदीक है और उन्हें जल्दी कोई फैसला लेना था। एनडीए में शामिल होने का उनका फैसला अंतिम विकल्प था।