PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए में सीट बंटवारे पर फंसा पेच ऐतिहासिक बन गया. लगातार बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन चलती रही. बीजेपी ने अलग-अलग दौर में अपनी बैठक की तो नीतीश कुमार पटना में अपने किचन कोर ग्रुप के नेताओं के साथ रणनीति बनाने में व्यस्त रहें. दिल्ली टू पटना के अंदाज में बीजेपी नेता कई बार केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठे तो कई बार जेडीयू के नेताओं से रूबरू हुए. आखिरकार आज इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर साझा एलान कर दिया जाएगा.
बीजेपी के बड़े नेताओं के आज पटना पहुंचने के बाद साझा एलान होने की उम्मीद है. हालांकि सूत्रों की माने तो पटना पहुंचने के बाद एक बार फिर से बीजेपी के नेता जेडीयू के साथ अंतिम दौर की बातचीत कर सकते हैं. सोमवार की देर रात बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और सुशील मोदी पटना वापस आ गए. लेकिन भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय जैसे नेताओं को अभी पटना आना है.
जनता दल यूनाइटेड की तरफ से कुल 32 उम्मीदवारों को सोमवार के दिन सिंबल जारी किया गया और एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी आज साझा एलान के बाद अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. ऐसी खबरें हैं लेकिन मौजूदा सस्पेंस को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है.अब इंतजार एनडीए के गलियारे से अगली खबर का है.