एनडीए का ‘चिराग’ नहीं बुझने देंगे सुशील मोदी, कहा-‘नीतीश अकेले लड़कर देख चुके हैं चुनाव’

एनडीए का ‘चिराग’ नहीं बुझने देंगे सुशील मोदी, कहा-‘नीतीश अकेले लड़कर देख चुके हैं चुनाव’

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में घमासान है। सीएम नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के बीच टकराव चल रहा है। चिराग पासवान आर-पार के मूड में हैं और जेडीयू के बड़े नेताओं की तरफ से आने वाले बयानों ने भी संकेत दिये हैं कि नीतीश भी चिराग पासवान को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। हांलाकि इस पूरे विवाद को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी दावा किया है कि यह झगड़ा क्षणिक है और जल्द हीं सबकुछ सुलझा लिया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन मजबूरी नहीं है बल्कि जरूरत है। यहां अकेले कोई भी दल सरकार नहीं बना सकता। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को दिये इंटरव्यू में सुशील मोदी ने कहा कि आज कोई भी एक दल अपने बलबूते पर चुनाव जीतकर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अलग चुनाव लड़कर देख चुकी है, जबकि 2014 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू लोकसभा का अलग चुनाव लड़कर देख चुका है। मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा को अपनी ताकत के बारे में कोई गलतफहमी नहीं है। हम मजबूत हैं और हमारा संगठन भी है. लेकिन मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे तभी हम लोगों को सफलता मिलेगी। इसे लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में भी कहीं कोई भ्रम नहीं है।



 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीच के दो-ढाई साल छोड़ दें तो बिहार के अंदर ये गठबंधन बहुत ही मजबूती के साथ 1996 से चल रहा है। एक बेहतर तालमेल के साथ इस गठबंधन ने बिहार में एक अच्छी सरकार दी है. उन्होंने कहा, ‘‘अगला चुनाव हमलोग मिलकर लड़ेंगे और सफल होंगे.’’ राजग के घटक दलों जदयू और लोजपा के बीच कुछ मुद्दों पर एक दूसरे की असहमतियों पर उन्होंने कहा कि यह क्षणिक है और समय आने पर इसका भी समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी दलों के पास बहुत परिपक्व और समझदार नेतृत्व है इसलिए सब ठीक हो जाएगा।