1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Sep 2020 09:11:40 AM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: बॉलीवुड में रिया चक्रवर्ती से शुरू हुआ ड्रग्स कनेक्शन ने कई एक्ट्रेस को अपने चपेट में ले लिया है. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत पर एनसीबी की तलवार लटकी हुई है. आज रकुल प्रीत को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया.
फैशन डिजायनर सिमोन खंबाटा से भी आज एनसीबी की टीम पूछताछ करने वाली है. सुशांत और रिया की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी बुलाए जा सकता है. रकुल प्रीत सिंह रिया चक्रवर्ती की जीम पार्टनर रह चुकी हैं.
कल दीपिका से होगी पूछताछ
दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के चैट के स्क्रीनशॉट मिलने के एनसीबी ने दीपिका को समन भेजा है. कल दीपिका से पूछताछ होने वाली है. इसको लेकर दीपिका आज गोवा से मुंबई पहुंचेगी. दीपिका कई दिनों से गोवा में थी. वही, करिश्मा ने अपने वकील के जरिए से NCB से 25 सितंबर तक की छूट मांगी है. वकील ने एनसीबी से कहा कि करिश्मा बीमार है, लेकिन बताया जा रहा है कि करिश्मा भी दीपिका के साथ गोवा में है. अब देखना है कि रिया के बाद किस एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की बारी है. श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से 26 सितंबर को पूछताछ होगी.