NCB ने अपने ही 2 अधिकारियों पर की कार्रवाई, भारती सिंह को बेल दिलवाने में मदद करने का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Dec 2020 11:10:28 AM IST

NCB ने अपने ही 2 अधिकारियों पर की कार्रवाई, भारती सिंह को बेल दिलवाने में मदद करने का आरोप

- फ़ोटो

MUMBAI: ड्रग्स को लेकर एनसीबी लगातार मुंबई में कार्रवाई कर रही है. इस दौरान कई एक्टर और एक्ट्रेस से पूछताछ और गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब अपने ही विभाग के दो अधिकारियों पर एक्शन लिया है. दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. दोनों की भूमिका संदिग्ध रही है.


बेल में मदद करने का आरोप

एनसीबी को अपने दो अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध लगी है. जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को बेल दिलवाने में मदद की है. इसके अलावे एनसीबी के वकील की भूमिका की जांच की जा रही है. 


सुनवाई के दौरान नहीं रखा अपना पक्ष

बताया जा रहा है कि भारती सिंह बेल को लेकर जब सुनवाई हुई तो वह पेश नहीं हुए. जिसके बाद विभागीय जांच का आदेश दिया गया था. जांच के बाद दोनों को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह के घर से करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था. जिसके बाद भारती और उसके पति को गिरफ्तार किया गया था.