PATNA : महागठबंधन से मोह भंग होने के बाद जीतन राम मांझी आजकल पप्पू यादव से नजदीकियों में लगे हुए हैं। विधानसभा चुनाव के पहले मांझी पप्पू यादव के साथ मिलकर नया सियासी समीकरण खड़ा करने की कोशिश में हैं।
https://youtu.be/LgEIx9hDbVQ
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव गठबंधन बनाए जाने से अलग नई पार्टी के गठन पर गंभीरता से सोच रहे हैं। दोनों नेताओं को ऐसा लगता है कि गठबंधन की उम्र बहुत लंबी नहीं होती लिहाजा समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ किसी एक पार्टी के छतरी तले काम करना चाहिए। पप्पू यादव और मांझी के बीच पिछले 10 दिनों के अंदर दूसरी बार मुलाकात हुई है। सोमवार की देर रात भी जीतन राम मांझी और पप्पू यादव के बीच मुलाकात हुई।
पप्पू यादव ने पिछले दिनों विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के लिए बैठक भी की थी। इस बैठक में पूर्व सांसद अरुण कुमार के अलावे पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा भी शामिल हुई थीं। लेकिन अब अरुण कुमार और रेणु कुशवाहा पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ नए मोर्चे में शामिल हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी सहित कई अन्य ऐसे नेता जो फिलहाल एनडीए और महागठबंधन में से किसी के भी साथ नहीं है। वह मांझी और पप्पू यादव की इस नई कोशिश का समर्थन कर रहे हैं। अब इंतजार इस बात का है कि पप्पू यादव विधानसभा चुनाव के पहले नया सियासी समीकरण बनाने में किस हद तक सफल हो पाते हैं।