राकेश कुमार सिंह भदौरिया बने नए वायु सेना अध्यक्ष,कहा- बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक के लिए आज भी है तैयार

राकेश कुमार सिंह भदौरिया बने नए वायु सेना अध्यक्ष,कहा- बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक के लिए आज भी  है तैयार

NEW DELHI: नए वासुसेना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने आज भारतीय वायुसेना के 26वें प्रमुख बने. फिर से बालाकोट एयर स्ट्राइक के सवाल पर भदौरिया ने कहा कि इसको लेकर कल भी तैयार थे, आज भी है और कल भी तैयार रहेंगे. भदौरिया को बीएस धनोआ ने कार्यभार सौंपा.

भदौरिया ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की परमाणु युद्ध की धमकी पर कहा कि हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. सबकी अपनी समझ होती है. परमाणु युद्ध को लेकर उनकी अपनी समझ है, लेकिन हमारा सोच उनसे अलग है. 

भदौरिया जून 1980 में वायुसेना के लड़ाकू दल में शामिल हुए. जिसके बाद वायुसेना के कई अहम पदों जैसे नेशनल डिफेंस एकेडमी में कमांडेंट, सेंट्रल एयर कमांड में सीनियर वायुसेना अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला. दक्षिणी कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण कमान के प्रमुख का पदभार संभाला चुके हैं.