बच्चे पैदा करने में भारत बना नंबर-1, सभी देशों को पीछे छोड़कर साल के पहले दिन पैदा हुए 68 हजार बच्चे

बच्चे पैदा करने में भारत बना नंबर-1, सभी देशों को पीछे छोड़कर साल के पहले दिन पैदा हुए 68 हजार बच्चे

DESK: बच्चे पैदा करने के मामले में भारत नंबर-1 बन गया है. इस मामले में चीन को पछाड़ते हुए भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया है. संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNICEF के मुताबिक नए साल के पहले दिन भारत में रिकॉर्ड 67,385 बच्चे पैदा हुए हैं, जो दुनियाभर में किसी भी देश में नए साल के दिन पैदा हुए सबसे ज्यादा बच्चे हैं.


इस आंकड़े के मुताबित नए साल के पहले दिन हर एक मिनट में लगभग 47 बच्चे पैदा हुए हैं. भारत ने बच्चा पैदा करने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. बच्चे पैदा करने के मामले में भारत पहले नंबर पर है, वहीं दूसरा नंबर चीन का है. चीन में नए साल के पहले दिन 46, 299 बच्चे पैदा हुए हैं. चीन के बाद नाईजिरिया में 26039, पाकिस्तान में 16787, इंडोनेशिया में 13020 और अमेरिका में 10452 बच्चे नए साल के दिन पैदा हुए हैं.


UNICEF के मुताबिक दुनियाभर में नए साल के पहले दिन 3,92,078 बच्चे पैदा हुए हैं जिनमें से भारत की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक नए साल के पहले दिन का पहला बच्चा फिजी में पैदा हुआ है और सबसे आखिर में जन्म लेने वाला बच्चा अमेरिका का है.