SITAMARHI: बिहार में शराबबंदी कड़ाई से लागू कराए जाने का दावा भले ही सरकार और पुलिस कर रही है। लेकिन सीतामढ़ी से जो तस्वीरें इस वक्त सामने आई है वह चौकाने वाली है। नए साल के स्वागत के लिए कुछ युवकों ने स्कूल परिसर में ही शराब पार्टी की। सोशल मीडिया पर शराब पार्टी किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां 6 युवकों ने शराब पार्टी की और मीट भी खाया। यही नहीं फेसबुक पर लाइव भी आया और इस वीडियो को अपलोड कर दिया। देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों शराबबंदी कानून का इन्हें खौफ जरा भी नहीं है। तभी तो एक शख्स ने यहां तक कह दिया कि जेल तो मेरा ससुराल है घूमने तो जाऊंगा ही।
शराब की बोतल लेकर सभी युवकों ने फोटो खिचवाई फिर शराब और मीट के साथ फेसबुक पर लाइव भी आए। यही नहीं जब नशा चढ़ा तब भोजपुरी गानों पर थिरकने भी लगे। हाथ में गिलास लेकर सभी झूमते नजर आए। ऐसा लग रहा था कि कुछ देर के लिए लोग यह भूल बैठे थे की बिहार में शराबबंदी है।
इन युवकों के चेहरे पर पुलिस का खौफ नहीं था। युवकों ने नए साल का स्वागत करते हुए कहा कि जेल तो मेरा ससुराल है घूमने तो जाऊंगा ही। इस संबंध में जब रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार से बात की गयी तब उन्होंने बताया कि वायरल यह वीडिया उनके पास भी आया है। फिलहाल वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
वही स्थानीय लोगों का कहना था कि स्कूल परिसर में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण यह नशेबाजों का अड्डा बना हुआ है। यहां लोग अक्सरहां शराब पार्टी और गांजा पीते लोग दिखते है। लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि इस बात की जानकारी पुलिस तक को नहीं हो पाती है।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि नशा करने के बाद ये भूल जाते है कि वे क्या गलत कर रहे हैं और क्या सही। पुलिस के प्रति नशेबाजों में किसी तरह का खौफ नहीं है यही कारण है कि ये नशे में यह कहते नजर आ रहे हैं कि जेल तो मेरा ससुराल है घूमने तो जाऊंगा ही।