BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चीप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT का आया रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी
01-Jan-2022 01:32 PM
SITAMARHI: बिहार में शराबबंदी कड़ाई से लागू कराए जाने का दावा भले ही सरकार और पुलिस कर रही है। लेकिन सीतामढ़ी से जो तस्वीरें इस वक्त सामने आई है वह चौकाने वाली है। नए साल के स्वागत के लिए कुछ युवकों ने स्कूल परिसर में ही शराब पार्टी की। सोशल मीडिया पर शराब पार्टी किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां 6 युवकों ने शराब पार्टी की और मीट भी खाया। यही नहीं फेसबुक पर लाइव भी आया और इस वीडियो को अपलोड कर दिया। देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों शराबबंदी कानून का इन्हें खौफ जरा भी नहीं है। तभी तो एक शख्स ने यहां तक कह दिया कि जेल तो मेरा ससुराल है घूमने तो जाऊंगा ही।
शराब की बोतल लेकर सभी युवकों ने फोटो खिचवाई फिर शराब और मीट के साथ फेसबुक पर लाइव भी आए। यही नहीं जब नशा चढ़ा तब भोजपुरी गानों पर थिरकने भी लगे। हाथ में गिलास लेकर सभी झूमते नजर आए। ऐसा लग रहा था कि कुछ देर के लिए लोग यह भूल बैठे थे की बिहार में शराबबंदी है।
इन युवकों के चेहरे पर पुलिस का खौफ नहीं था। युवकों ने नए साल का स्वागत करते हुए कहा कि जेल तो मेरा ससुराल है घूमने तो जाऊंगा ही। इस संबंध में जब रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार से बात की गयी तब उन्होंने बताया कि वायरल यह वीडिया उनके पास भी आया है। फिलहाल वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
वही स्थानीय लोगों का कहना था कि स्कूल परिसर में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण यह नशेबाजों का अड्डा बना हुआ है। यहां लोग अक्सरहां शराब पार्टी और गांजा पीते लोग दिखते है। लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि इस बात की जानकारी पुलिस तक को नहीं हो पाती है।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि नशा करने के बाद ये भूल जाते है कि वे क्या गलत कर रहे हैं और क्या सही। पुलिस के प्रति नशेबाजों में किसी तरह का खौफ नहीं है यही कारण है कि ये नशे में यह कहते नजर आ रहे हैं कि जेल तो मेरा ससुराल है घूमने तो जाऊंगा ही।