नए साल में जेपी सेतु पर ट्रक परिचालन पर बैन, शुरु हुआ महात्मा गांधी सेतु का दोनों लेन

नए साल में जेपी सेतु पर ट्रक परिचालन पर बैन, शुरु हुआ महात्मा गांधी सेतु का दोनों लेन

PATNA : पटना के जेपी सेतु पर वाहन परिचालन को लेकर एक नया आदेश पारित किया गया है। इस नए आदेश के मुताबिक  पटना के जेपी सेतु पर खाली या लोडेट ट्रकों के आने जाने पर एक जनवरी 2023 से रोक लगा दी गयी है।


बता दें कि, इससे पहले जब महात्मा गांधी सेतु पर एक लेन में निर्माण कार्य चल रहा था, तब खाली ट्रकों को जेपी सेतु से आने की इजाजत दी गयी थी  अब जबकि महात्मा गांधी सेतु के दोनों लेनों पर वाहनों का परिचालन शुरू हो चुका है, इसलिए जेपी सेतु पर ट्रकों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


इस आदेेश को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि, दीघा जेपी सेतु पर दोनों ओर से ट्रकों के परिचालन पर एक जनवरी से बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि ट्रकों के चलने से जेपी सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी और पुल की संरचना पर असर पड़ रहा था। इसी कारण यह निर्णय लिया गया है।


गौरतलब हो कि, दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल अथवा जे पी सेतु ,गंगा नदी पर बना पुल है जो पटना और सोनपुर को जोड़ता है। इसकी लम्बाई 4,556 मीटर है। जेपी सेतु के समानांतर ही गंगा नदी पर एक नया सेतु भी बन रहा है। जो की 6 लेन का बनेगा।