1st Bihar Published by: Updated Mon, 26 Dec 2022 08:10:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार से बाहर जाकर नए साल का जश्न मनाना बेहद महंगा होने वाला है। बिहार की राजधानी पटना से पहली जनवरी को हवाई सफर करना महंगा हो गया है। पहली जनवरी को पटना से चेन्नई जाने का विमान किराया 12 हजार रुपये और पुणे व बेंगलुरु का 10 हजार रुपये के पार हो गया है।
दरअसल, पटना से नववर्ष मनाने के लिए इन जगहों पर जाने वालों की बड़ी संख्या के कारण विमान किराये में यह वृद्धि हुई है। दिल्ली जाने का विमान किराया 30 दिसंबर से दो जनवरी तक लगातार चार दिन 6353 रुपये के स्तर पर बना हुआ है। यह दिल्ली जाने के सामान्य न्यूनतम विमान किराये से लगभग 2.25 गुना है। अगले तीन-चार दिनों में इन जगहों का विमान किराया और भी बढ़ने की संभावना है।
वहीं, पुणे जाने वाले विमान किराया में भी बढ़ोतरी की गई है। यहां जाने वाले विमान किराये में वृद्धि की एक बड़ी वजह गोवा जाने वाले लोगों के लिए भी इस हवाई रुट का इस्तेमाल करना है, क्योंकि पटना से गोवा की सीधी फ्लाइट नहीं है। इसी तरह चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई रुट का इस्तेमाल लोग केरल और दक्षिण भारत की अन्य जगहों पर नववर्ष मनाने के लिए जाने के लिए भी कर रहे हैं।