कोरोना अपडेट : नए मरीजों की संख्या में कमी, बीते 24 घंटे में मिले 2.22 लाख संक्रमित, 3.02 लाख ठीक भी हुए

कोरोना अपडेट : नए मरीजों की संख्या में कमी, बीते 24 घंटे में मिले 2.22 लाख संक्रमित, 3.02 लाख ठीक भी हुए

DESK : देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने लगी है. लगातार नए संक्रमितों की संख्या ठीक हुए मरीजों की संख्य से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 2 लाख 22 हजार 704 लोग पॉजिटिव पाए गए. यह आंकड़ा पिछले 38 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 15 अप्रैल को 2.16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. 


वहीं, पिछले 24 घंटे में 4,452 संक्रमितों की जान गई है. राहत की बात ये रही कि 3 लाख 2 हजार 83 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी. उधर, देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले साल 13 मार्च को संक्रमण से पहली मौत हुई थी. इसके 14 महीने 10 दिन बाद मौतों की संख्या 3 लाख हुई है. अब तक कुल 3 लाख 3 हजार 751 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं.


गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद भी मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. मई में हर रोज औसतन 3,500 मौतें हुई हैं. ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। दुनिया में भारत के अलावा सिर्फ दो अन्य देशों में कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है.