नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: सुरक्षा बलों ने 12 को मार गिराया, सीएम ने दी बधाई

नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: सुरक्षा बलों ने 12 को मार गिराया, सीएम ने दी बधाई

DESK: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिडिया इलाके में 12 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान दो जवानों के घायल होने की खबर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बड़ी कामयाबी के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है।


नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी और कोबरा फोर्स की 210 बटालिएन और एसटीएफ के जवानों ने नक्सलियों से मोर्चा लिया और एक के बाद एक 12 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान चलाए गए सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों द्वारा छीपाकर रखे गए भारी मात्रा में गोला बारूद को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।


मुठभेड़ की जानकारी देते हुए दक्षिण बस्तर के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा है कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और पुलिस बल अभी भी जंगल में है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंजाम दिया है। सुबह से लेकर शाम तक कई बार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।


छत्तीसगढ़ पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। नक्सलियों के 12 शव मिले हैं। मैं अपने जवानों और वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई देता हूं।