भागलपुर: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से नवगछिया आरपीएफ पुलिस ने एक पिस्टल और दो लोडेड मैगजीन के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बखरी के केशव ईश्वर और दूसरा खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के सतघट्टा निवासी सगुन कुमार हैं.
नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन में दोनों अपराधियों पर संदेह होने पर ट्रेन में पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी ने इसकी तलाशी ली तो दोनों के पास से हथियार की बरामदगी हुई. इसके बाद ट्रेन में पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा दोनों को गिरफ्तार करने के बाद इसकी सूचना नवगछिया आरपीएफ पुलिस को दी.
ट्रेन का स्टॉपेज नवगछिया में नहीं था. अपराधी के पकड़े जाने की सूचना पर ट्रेन को नवगछिया स्टेशन पर रोका गया. इसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने दोनों अपराधियों को नवगछिया आरपीएफ के हवाले किया. इसके बाद ट्रेन कटिहार के लिए नवगछिया से प्रस्थान किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद नवगछिया जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी मिली है कि दोनों गिरफ्तार आपराधी पेशेवर शूटर है. पैसे लेकर हत्या जैसे जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों अपराधी किसी की हत्या करने की मंशा से ही ट्रेन से दूसरे राज्य जा रहे थे.