DESK : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बीवी आलिया सिद्दीकी ने कानूनी नोटिस भेजकर अपने पति से तलाक मांगा है। आलिया सिद्दीकी ने किन वजहों से तलाक मांगा है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है लेकिन लीगल नोटिस में आलिया ने नवाजुद्दीन से तलाक के बाद मेंटेनेंस की भी मांग की है।
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच रिश्ते पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रहे थे। आलिया ने अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने 7 मई को ही लीगल नोटिस भेजकर नवाजुद्दीन से तलाक मांगा है। हालांकि मेंटेनेंस की रकम कितनी रखी गई है और इसके लिए किन शर्तों को लीगल नोटिस में रखा गया है इस पर आलिया ने कोई खुलासा नहीं किया है। आलिया फिलहाल इतना कह रही है कि सही वक्त आने पर वह पूरे मामले के बारे में खुलासा करेंगी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया के बीच रिश्तो में खटास तब सामने आई थी जब दो महीने पहले आलिया ने अपना नाम बदलकर कानूनी तौर पर अंजना आनंद किशोर पांडे कर लिया था। आलिया को अंजली और अंजना दोनों नामों से जाना जाता है। उनके पिता का नाम आनंद किशोर पांडे है। 11 साल पहले आलिया की शादी नवाजुद्दीन सिद्दीकी से हुई थी। उन दोनों ने लव मैरिज किया था। तब अंजना उर्फ अंजलि ने अपना नाम बदलकर आलिया रख लिया था। आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी बीवी हैं। इसके पहले नैनीताल के करीब हल्द्वानी की रहने वाली शीबा नाम की लड़की से नवाजुद्दीन नेबशादी की थी। यह शादी 6 महीने से ज्यादा नहीं चल पाई थी।