नवादा : पांच विधानसभा में स्क्रूटनी के बाद 73 प्रत्याशी मैदान में, 10 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

नवादा : पांच विधानसभा में स्क्रूटनी के बाद 73 प्रत्याशी मैदान में, 10 उम्मीदवारों  के नामांकन रद्द

NAWADA : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. अब उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है. इसी प्रक्रिया के तहत नवादा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में भरे गए नामांकन में से कुल दस नामांकन रद्द  किए गए है. इसके बाद अब जिले में 73 प्रत्याशी मैदान में उतर अपना भाग्य आजमाएंगे.

विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित  पदाधिकारियों के कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच की गई, इस क्रम में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल दस नामांकन रद्द  किए गए है, अब  जिले में कुल 73 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.


स्क्रूटनी के बाद हिसुआ में सबसे अधिक छह, नवादा में तीन और रजौली में एक नामांकन रद्द  किए गए हैं. इस प्रकार रजौली में 22, हिसुआ में 8, नवादा में 15, वारिसलीगंज में 10 और गोविदपुर में 18 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए. अब ये उम्मीदवार अपनी किस्मत चुनाव में आजमाएंगे. हालांकि 12 अक्टूबर तक नाम वापस लेने का समय है. जिसके बाद निर्दलिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा.