NAWADA: इस वक्त की बड़ी ख़बर नवादा से आ रही है, जहां दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी गई है. पंजाब नेशनल बैंक के सामने दो लोगों को गोली मारी गई है.
फायरिंग से घायल दोनों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. वहीं इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में गोली चलाते हुए आरोपी की तस्वीर कैद हुई है. तस्वीर में हमलावर के हाथ में पिस्टल नजर आ रहा है.
बताया जा रहा है कि प्रसादबीघा के रहने वाले युवक प्रिंस कुमार और सरोज कुमार पांडे को गोली लगी है. गोली लगने से घायल दोनों की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.