NAWADA : साइबर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया, जिसमें थानाध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए. घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस टीम पर हमला करने के बाद अपारधी फरार हो गए.
मामला नवादा के पकरीबरावां थाना इलाके के थालपोश गांव की है. जहां साइबर अपराधियों के होने की सूचना मिलने के बाद पकरीबरावां थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने गए थे. तभी साइबर क्राइम से जुड़े लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें थानाध्यक्ष सरफराज इमाम घायल हो गए.
बता दें कि जिले का पकरीबरावां थाना इन दिनों साइबर अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास साइबर क्रिमिनल जुटे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान एक अपराधी को पकड़ लिया गया. तभी अपराधी ने थानाध्यक्ष को अकेले देखकर हाथापाई शुरू कर दी. वहीं दूसरे ने पीछे से डंडे से सिर पर वार कर दिया. पहली वार को थानाध्यक्ष ने रोक लिया, जिसमें उनका हाथ फ्रैक्चर कर गया. वहीं, दूसरा वार उनके सिर पर लगा, जिसके बाद वे घायल होकर गिर पड़े. थानाध्यक्ष पर हमला होता देख जबतक अन्य पुलिसवाले मौके पर पहुंचे,तबतक अपराधी फरार हो गए, वहीं घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नवदा रेफर कर दिया गया है.