नवादा में जंगली हाथी का आतंक, दो लोगों को कुचलकर मार डाला

नवादा में जंगली हाथी का आतंक, दो लोगों को कुचलकर मार डाला

NAWADA : नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक जंगली हाथी बभनौली गांव में घुस गया और दो लोगों को कुचल कर मार डाला. मृतकों की पहचान बभनौली गांव के निवासी बिनोद चौहान और हिसुआ थाना क्षेत्र के सकरा गांव के रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह के रूप में की गई है. 


जानकारी के अनुसार, हाथी ने सिरदला इलाके की कई शराब भट्टियों को भी नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि झारखण्ड के जंगल से एक हाथी रास्ता भटककर नवादा जिले में प्रवेश कर गया जिसके बाद उसने दो लोगों को कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. 


फिलहाल स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी जंगली हाथी को पकड़ने में लगे हुए हैं. इधर मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.