NAWADA :नवादा में लगातार जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. लगतार तीसरे दिन नवादा में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोंदापुर निवासी संजय यादव के 16 साल के बेटे आकाश यादव के रुप में की गई है.इसके साथ ही नवादा में मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है.
नवादा में 13 लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी मौत शराब पीने से हुई है, लेकिन पुलिस इसे छुपाने के लिए डायरिया से मौत बता रही है. जबकि जिनकी भी मौत हुई है उन्होंने देशी दारू पी थी और वह जहरीली थी.
जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत की बात करते हुए ग्रामीण लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी कैसी शराबबंदी है, जिसमें लोगों को आसानी से शराब मिल रही है और लोग इसे पी कर मौत के मुंह में जा रहे हैं. सरकार इसकी जांच करे और डायरिया से मौत कहकर अपनी नाकमयाबी छुपानी बंद करे.
मृतक आकाश के परिजनों ने बताया कि होली के अगले दिन उसने शराब पी थी और बुधवार की सुबह उसका सिर घुमने लगा और उसे दिखाई देना बंद हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आकाश की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और सदर अस्पताल में जमा हो गए हैं. वहीं नवादा में एक और मौत की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंचे हैं और जांच में जुट गए हैं.