1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 09 Feb 2021 05:55:08 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: नारदीगंज थाना क्षेत्र के तरौनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में घायल बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 साल के श्रवण यादव के रूप में हुई।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर नारदीगंज थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि नाली विवाद को लेकर तरौनी गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चलना शुरू हो गया। जमकर हुई इस मारपीट की घटना में श्रवण यादव नामक एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के निशान नहीं पाए गए है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत का कारण क्या है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना से इलाके के लोग भी सकते में है।