नवादा में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर बड़ा नक्सली हमला, 17 मजदूर घायल, JCB समेत 2 गाड़ियों को फूंका

नवादा में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर बड़ा नक्सली हमला, 17 मजदूर घायल, JCB समेत 2 गाड़ियों को फूंका

NAWADA : नवादा में नक्सलियों का तांडव जारी है. ताजा मामला गोविंदपुर थाना इलाके के बकसौती बाजार के पास की है. जहां नक्सलियों ने पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर बड़ा हमला किया है.

बकसौती से महेशपुर जाने के रास्ते में हो रहे पुल निर्माण कैंप पर हमला करते हुए नक्सलियों ने जेसीबी और बोलेरो पिकअप को फूंक दिया है. इस दौरान नक्सलियों ने 17 मजदूरों को मारपीट कर घायल कर दिया है. सभी घायल मजदूरों को ग्रामीणों के सहयोग से गोविंदपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 

घायल मजदूरों ने बताया कि रविवार की रात 12:00 बजे 35 से 40 की संख्या में हथियार से लैस नक्सली पहुंचे और सभी मजदूरों को नदी में लेजाकर पैर-हाथ बांधकर बुरी तरह पीटा और सभी के पास से मोबाइल और रुपये भी ले लिए. इसके बाद जेसीबी और बोलेरो पिकअप को फूंक दिया.

मजदूरों ने बताया कि नक्सली के जाने के बाद वे लोग किसी तरह रस्सी खोल बकसौती गांव पहुंचे और हल्ला किया. तभी मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. मारपीट करने के बाद सभी नक्सली डेलुआ पहाड़ी की ओर भाग गये. जाते- जाते नक्सलियों ने दो राउंड फायरिंग भी की.  

पुल निर्माण कंपनी आरए पटना के द्वारा पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसे 2021 में पूर्ण रूप से तैयार करना था, जोकि आज हमले के बाद कार्य स्थगित हो गया है.